Breaking News

शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग, सीएम से मिले जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान व समर्थक

नेमरा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) धनबाद महानगर समिति के उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान ने सोमवार को नेमरा पहुँचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें भारत रत्न सम्मान देने की मांग की।

जे एम एम नेता

श्री चौहान ने कहा, “दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन पूरे झारखंड के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे झारखंड राज्य के जनक और जल, जंगल, जमीन के सच्चे जननायक थे। राज्य को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।”

बैठक में जेएमएम धनबाद महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, महानगर उपाध्यक्ष वकील दास, कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार और वार्ड अध्यक्ष गोबिंद दास समेत कई नेता मौजूद थे। सभी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुलाकात के दौरान हरेन्द्र चौहान ने मुख्यमंत्री को धनबाद के पंडित क्लीनिक रोड के निर्माण के संबंध में एक आवेदन भी सौंपा। आवेदन में बताया गया कि यह सड़क कई वर्षों से अर्धनिर्मित पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सात साल पहले इसके निर्माण का टेंडर निकला था, लेकिन मामला एसीबी जांच में चला गया। अब एनओसी मिलने तक काम रुका हुआ है। इस मुद्दे पर बरटांड़ की जनता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले में शीघ्र और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर मिंटू चौहान, अरविंद चौहान, निर्मल चौहान, शिबू मंडल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Chandan Pandey

Editor- Prime News Bihar

Check Also

मुहर्रम – शहादत का महीना, सब्र और हक़ की राह”

आप समस्त देशवासियों एवं झारखंड वासियों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के महापर्व के प्रतीक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *