
धनबाद जिला जोगता थाना क्षेत्र
सिजुआ स्टेडियम के पीछे बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत जोगता साइडिंग में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त होते-होते टल गया जब कोयला गिराकर लौट रही एक हाइवा गाड़ी (BR02GC5127) अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सौभाग्य से हादसे के समय ड्राइवर वाहन में मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई।
घटना के बाद साइडिंग में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि कोयला गिराने के बाद गाड़ी को साइडिंग में खड़ा किया गया था। हल्की ढलान होने के कारण कुछ देर में ही वाहन धीरे-धीरे खिसकने लगा और अचानक खाई में गिर गया। बाद में बड़ी मशीनों की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया।
स्थानीय कर्मियों में इस घटना को लेकर चिंता जताई है
स्थानीय मजदूरों और कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जोगता साइडिंग में प्रतिदिन दर्जनों ऐसे भारी वाहन चलाए जाते हैं जो पूरी तरह तकनीकी रूप से फिट नहीं होते। “कई गाड़ियों के ब्रेक काम नहीं करते या लाइटें खराब होती हैं। बिना ठीक जांच के गाड़ियों का चलना एक दिन किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है