
संघ के पथ संचलन व विजयादशमी उत्सव में लेंगे भाग
धनबाद : झारखंड के धनबाद सिजुआ – जोगता में 24 सितंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार संघ द्वारा आयोजित पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव में सम्मिलित होने आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना के 100 वें वर्ष पर संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है, जो इस बार के विजयादशमी से लेकर अगले 2026 के विजयादशमी तक मनाया जायेगा। जिसमें संघ अपने कार्य विस्तार, कार्य का दृढीकरण एवं पंच परिवर्तन के विषय – पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य और स्व / स्वदेशी को समाज के जन जन तक लेकर जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित, समृद्ध एवं व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य विगत 100 वर्षों से कर रहा है । विजयादशमी 1925 को संघ की स्थापना हुई। इस विजयादशमी 2025 को यह 100 वर्ष पूरा कर रहा है संघ द्वारा 100 वर्ष की इस यात्रा में राष्ट्र प्रथम के मूल मंत्र समाज के सहयोग से अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गए हैं । उक्त जानकारी तेतुलमारी के नगर कार्यवाह चंदन गुप्ता ने दी।