Breaking News

नेट परीक्षा में बीबीएमकेयू से भौतिकी विषय में अकेले सफल छात्र बने स्वयं स्वर्ण, सफलता समर्पित की अपने बड़े भाई को



धनबाद: जुलाई 2025 में आयोजित सीएसआईआर नेट परीक्षा में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद से भौतिकी विषय में स्वयं स्वर्ण ने बड़ी सफलता हासिल की। उनकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय एवं विभाग का गौरव बढ़ा है। भौतिकी विभाग की अध्यक्ष डॉ. उमामागेश्वरी ने कहा, “स्वयं स्वर्ण की यह उपलब्धि विभाग के लिए गर्व की बात है। उनकी मेहनत और लगन आने वाली पीढ़ी के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।” विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कृष्णनाथ बंद्योपाध्याय, डॉ. दिलीप कुमार गिरी, डॉ. अजय प्रसाद और डॉ. राजेंद्र प्रताप ने भी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि स्वयं स्वर्ण ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में भौतिकी विषय से इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले वे एकमात्र छात्र है।

स्वयं स्वर्ण की इस सफलता से उनके माता-पिता, दादा, चाचा तथा परिवार के अन्य सदस्य भी अत्यंत प्रसन्न हैं। परिजनों ने इसे उनके कठिन परिश्रम और ईश्वर की कृपा का परिणाम बताया। अपनी उपलब्धि पर स्वयं स्वर्ण ने कहा, “यह सफलता मेरे माता-पिता, शिक्षकों और परिवार के आशीर्वाद का फल है। विशेष रूप से मैं इसे अपने बड़े भाई दिवंगत वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक स्वर्णकार को समर्पित करता हूँ, जिन्होंने सदैव मुझे हिम्मत और मार्गदर्शन दिया।”

स्वयं स्वर्ण ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह से प्राप्त की। इसके बाद वे कतरास कॉलेज, कतरास के छात्र रहे और फिर भौतिकी में उच्च शिक्षा लेकर आगे बढ़े। उनकी यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि निरंतर परिश्रम, धैर्य और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

About Chandan Pandey

Editor- Prime News Bihar

Check Also

धनबाद में वासेपुर समेत आधा दर्जन जगहों पर ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी, 4 को हिरासत में लिया; AK-47 की तलाश जारी

धनबाद: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला और 28 लोगों की मौत की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *