Breaking News

खरखरी गोलीकांड के नौ आरोपियों के घरों पर हाजिर होने का इश्तेहार चिपकाया गया



*बाघमारा:* खरखरी हिलटॉप साईट पर हुए गोलीबारी व हिंसक झड़प मामले में पुलिस द्वारा घटना के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इस मामले में मधुबन पुलिस ने रविवार को घटना के बाद फरार चल रहे नौ आरोपियों के आवास जाकर इश्तेहार चिपकाते हुए ढोल व नगाड़े बजाकर हाजिर होने का अंतिम मौका दिया।

इस क्रम में पुलिस फुलारीटांड़ आशाकोठी पहुंची जहां खरखरी कांड के अलग अलग घटना के नामजद आरोपी प्रदीप यादव, जय प्रकाश यादव, बिनोद यादव, बिक्की यादव, राहुल यादव उर्फ प्राची, कमलेश यादव, मंटू यादव, सुरेंद्र यादव एवं ललन यादव के आवास पर इश्तेहार चिपकाया। उक्त पुलिसिया कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद न्यायालय के आदेश पर खरखरी जंगल में हुआ विगत 9 जनवरी को हिंसक झड़प, सांसद कार्यालय में तोड़ फोड़ व आगजनी के साथ बाघमारा डीएसपी पर जानलेवा हमला कर जख्मी किये जाने के मामले फरार चल रहे आरोपियों के आवास पर इश्तेहार चिपकाते हुए पुलिस के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। इन आरोपियों के समय पर उपस्थित नहीं होने पर 30 दिनों के बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर इनके आवास में कुर्की की जाएगी।

About Chandan Pandey

Editor- Prime News Bihar

Check Also

रामकनाली कोलियरी के मजदूरों ने आतंकवादी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, निकाला आक्रोश रैली

कतरास: रामकनाली कोलियरी के मजदूरों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला के विरोध में शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *